DB HEALTHCARE & FITNESS
By Balveer Singh Rathore 29 July 2022
बदल जाती है शरीर की बनावट
ज़िंदगी की भागदौड़ में जिम जाने का समय नहीं मिलता, लेकिन Fit रहने के लिए Gym ही इकलौता रास्ता बिल्कुल नहीं.. पुरुषों के लिए बेस्ट हैं, जो घर पर ही उनके शरीर को फिट बना देंगी.
DB Healthcare & Fitness
पुश-अप्स को आम एक्सरसाइज ना समझे. क्योंकि, यह पुरुषों के लिए बेस्ट होती है और इससे कंधे, सीने की Pectoral और Triceps मसल्स को मजबूत बनाया जा सकता है.
DB Healthcare & Fitness
पुरुषों के लिए अगली बेस्ट एक्सरसाइज पुल-अप्स है. यह आपके कंधों, कमर और हाथों को मजबूत बनाने में मदद करती है.
DB Healthcare & Fitness
पुरुषों को Fit और Strong बॉडी के लिए मजबूत टांगों का होना बहुत जरूरी होता है. रोजाना स्क्वैट एक्सरसाइज करने से आपके पैरों और कूल्हों की मसल्स मजबूत बनती है.
डिप्स भी एक बेहतरीन बॉडीवेट एक्सरसाइज है, जो पुरुषों की हाथों की मजबूती को बढ़ाने में काफी मददगार होती है. इसको घर पर करने के लिए आपको बस एक कुर्सी या बेंच की जरूरत होगी.
फिट रहने के लिए मोटापा कम करना बहुत जरूरी है. पेट की चर्बी को कम करने के लिए क्रन्चेस सबसे बढ़िया एक्सरसाइज है | इससे मसल्स मजबूत बनती है और Stability भी मिलती है.
DB Healthcare & Fitness
इन एक्सरसाइज को नियमित अभ्यास करने से आपका शरीर मजबूत बनेगा और आप रोग मुक्त रहेंगे सेहत से जुड़ी और जानकारियों के लिए पढ़ते रहें dbhealthcarefitness.com